Blog

  • ‘वह एमएस की तरह लगते हैं…’ स्टीव वॉ ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का दूसरा ‘धोनी’

    Steve Waugh on Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान स्टीव वॉ ने शुभमन गिल की तारीफ की है और माना है कि उनका टेस्ट कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पूरा भरोसा है कि गिल भारत के लिए एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. ANI के साथ बात करते हुए स्टीव वॉ ने गिल की तुलनी धोनी से की और कहा कि, “गिल में भी धोनी की झलत है. गिल शांत हैं और कूल हैं. जो क्षमता धोनी में थी वह बात मुझे गिल में नजर आती है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ” भारतीय कप्तानी सक्षम हाथों में हैं.  शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं, खासकर दबाव में वह स्पष्ट रूप से सोचते हैं और उनके साथी उनका बहुत सम्मान करते हैं.”

    ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रहे वॉ ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, “वह एक बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन उन्हें भूमिका के लिए पूरी तरह से अनुकूल होने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है.  यह एक बड़ी जिम्मेदारी है ..1.4 से 1.5 बिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करना बहुत अधिक दबाव के साथ आता है, और वह अभी युवा है  जिससे उसके पास कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.”

    Latest and Breaking News on NDTV

    वॉ ने गिल को लेकर आगे कहा कि, “एमएस धोनी का व्यवहार भी ऐसा ही रहा है, इसलिए गिल टीम के लिए अच्छे रहेंगे, लेकिन उन्हें अपनी भूमिका को अच्छे से निभाना होगा.   भारतीय कप्तान होने के नाते उन पर काफी दबाव होता है, और वह काफी युवा हैं, इसलिए मैं चाहूंगा कि लोग उसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं करें, लोग उसे थोड़ा सा छोड़ दें.”

    गिल इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भारत की अगुआई करने के लिए तैयार हैं, गिल ने अबतक 32 टेस्ट मैचों के साथ अपने टेस्ट करियर में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं.  गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स (जीटी) की कप्तानी कर रहे हैं. 

  • Explainer: जानिए क्‍या है मीठी नदी विवाद और डिनो मोरिया का इससे कनेक्‍शन 

    मुंबई:

    मीठी नदी जो मुंबई के लिए पानी के लिए निकलने का अहम रास्‍ता है, उसकी सफाई को लेकर हुआ घोटाला काफी चर्चा में है. 65 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बॉलीवुड एक्‍टर डिनो मोरिया का नाम भी आ रहा है. सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्‍य आरोपी केतन कदम से संबंधों के सिलसिले में करीब छह घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में पहले ही कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और महत्वपूर्ण राजनीतिक नतीजे सामने आए हैं. 

    डिनो से हुई घंटों पूछताछ 

    बॉलीवुड एक्‍टर डिनो मोरिया को कुछ दस्तावेजों के साथ बुलाया गया था. सूत्रों की मानें तो जांच में सामने आया है कि कदम और डिनो मोरया के बीच वित्तीय लेन-देन हुआ है. उसी के तहत डिनो मोरिया को जांच के लिए बुलाया गया है. इस तरफ जांच की जा रही है कि क्‍ या कदम और मोरिया के बीच हुआ वित्तीय लेन-देन मीठी नदी से जुड़ा है? इस संबंध में भी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि ये लेन-देन 2018 से 2022 के बीच हुए हैं. इस मामले में हम फिलहाल डिनो मोरिया और उनके भाई  सैनटिनो से पूछताछ चल रही है. 

    बताया जा रहा है कि कदम और डिनो मोरिया एक दूसरे को पिछले 20 से 25 सालों से जानते हैं. डिनो मोरिया का कंपनियों से कोई संबंध नहीं है लेकिन केतन कदम और उनके बीच लेन-देन हुए हैं. आर्थिक अपराध शाखा 20 से 22 बैंक खातों का ऑडिट करेगी. वहीं महाराष्‍ट्र पुलिस सिर्फ धोखाधड़ी से जुड़े लेन-देन की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक नगर पालिका के 3 अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. 

    मीठी नदी बाढ़ की वजह!  

    मीठी नदी 17.8 किलोमीटर लंबी नदी है जो विहार और पवई झीलों के बहुत ज्‍यादा बहाव से निकलती है. इसके बाद माहिम क्रीक और आखिर में अरब सागर में मिल जाती है. जुलाई 2005 की खतरनाक मुंबई बाढ़ के बाद से नदी अपने बहुत ज्‍यादा प्रदूषण और सिल्‍ट जमा होने की वजह से जांच के दायरे में आ गई है. उस बाढ़ में 1000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी. प्रदूषण और सिल्‍ट की वजह से जिससे मानसून के दौरान नदी में पानी को ले जाने की इसकी क्षमता कम होती गई है. 

    बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) जिसे भारत में सबसे अमीर नगरपालिका कहा जाता है, उसकी तरफ से स्लिट निकालने के कई प्रयास शुरू किए गए हैं. नदी की सफाई और रखरखाव के लिए बड़ी मात्रा में पब्लिक फंड्स मिलने के बाद भी लापरवाही, भ्रष्टाचार और गैर-प्रभावी काम के आरोप लगातार तौर पर सामने आते रहते हैं. 

    इस महीने की शुरुआत में आर्थिक अपराध शाखा ने मीठी नदी से स्लिट निकालने के मामले में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले का मामला सामने आया था. इसमें BMC अधिकारियों और ठेकेदारों समेत 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जांच अधिकारियों के अनुसार स्‍पेशल ड्रेजिंग इक्विपमेंट्स किराए पर लेने के टेंडरों में कुछ सप्‍लायर्स को फायदा पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया था. 

    टेंडर की थी खास शर्तें

    बताया जा रहा है कि इन टेंडर्स इस तरह से खास शर्तों के साथ तैयार किया गया था जिससे किसी और से कोई कॉम्‍पटीशन न रह जाए और साथ ही पसंदीदा कंपनियों को टेंडर मिल सके. इसके बाद ठेकेदारों ने कीचड़ को ट्रांसपोर्ट करने के लिए फर्जी बिल बनाए जो या तो किए ही नहीं गए या फिर उन्‍हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. अधिकारियों का अनुमान है कि बीएमसी को 65 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का वित्तीय नुकसान इसकी वजह से हुआ है. सूत्रों की मानें तो आठ करोड़ रुपये के एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट में 17 करोड़ रुपये तक का बढ़ा-चढ़ाकर भुगतान किया गया. मामले के सिलसिले में दो प्रमुख बिचौलियों केतन कदम और जयेश ‘जय’ जोशी को गिरफ्तार किया गया. 

    डिनो और केतन की बातचीत 

    साल 2000 के दशक की शुरूआत में फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर हुए बॉलीवुड एक्‍टर मोरिया और उनके भाई सैंटिनो को अपराध शाखा ने तब तलब किया था जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला कि उनके और केतन कदम के बीच लगातार बातचीत होती थी. कदम, जिसे जांच में पहले ही गिरफ्तार किया गया था, के बारे में कहा जाता है कि उसने स्लिट निकालने के ठेकों और मशीनरी के किराये को को-ऑर्डिनेट करने भूमिका निभाई थी. डिनो और सैंटिनो दोनों सोमवार सुबह दक्षिण मुंबई में मुंबई पुलिस कमिश्‍नर के अंदर स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे. वे करीब आठ घंटे तक अंदर रहे, जिस दौरान उनके बयान दर्ज किए गए. उनकी संलिप्तता की प्रकृति की अभी भी जांच की जा रही है. 

  • 50 फीसदी खाकी, 45 फीसदी ग्रीन कलर और डिजिटल पैटर्न… अब नई यूनिफॉर्म में दिखेंगे BSF जवान

    नई दिल्ली:

    अब अगर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को शानदार कॉम्बैट ड्रेस में देखे तो कृपया चौंकिएगा नहीं, क्योंकि अब बीएसएफ का कॉम्बैट ड्रेस बदल रहा है. अब सेना और सीआरपीएफ की तरह बीएसएफ का कॉम्बैट ड्रेस डिजिटल पैटर्न का होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है और एक साल के भीतर पूरा का पूरा बीएसएफ नये कॉम्बैट ड्रेस में दिखेगा. इसमें 50 फीसदी खाकी , 45 फीसदी ग्रीन , 5 फीसदी ब्राउन कलर होगा.

    नया फैब्रिक्स का कपड़ा काफी आरामदेह है. इसके धागे काफी मजबूत है. पहले के कॉम्बैट ड्रेस में 50 फीसदी कॉटन और 50 फीसदी पॉलीस्टर हुआ करता था. लेकिन अब 80 फीसदी कॉटन, 19 फीसदी पोलिस्टर और 1 फीसदी स्पैन्डेक्स है, जिससे कपड़ो में खिंचाव हो. पहले के कॉम्बैट ड्रेस में पैटर्न कपड़े के ऊपर प्रिंट होता था. लेकिन अब के डिजिटल प्रिंट में यह फाइबर के अंदर तक होगा जो काफी देर तक टिकेगा.

    बीएसएफ ने अपना यह कॉम्बैट ड्रेस का डिजाइन इनहाउस डेवलप किया है. करीब एक से डेढ़ साल तक बीएसएफ के अधिकारियों ने इसपर मेहनत की. अब जाकर स्थिति यह है कि बीएसएफ ने अपने डिजिटल प्रिंट का पेटेंट भी करवा लिया है. केवल प्रिंट का ही नही बल्कि ड्रेस के सिलाई का भी. बिना बीएसएफ के इजाजत के कोई भी आदमी न तो इस डिजिटल प्रिंट का कुछ पहन पायेगा और ना ही ऐसा कोई स्टिचिंग भी करवा पायेगा. अगर कोई आदमी ऐसा कुछ गैरकानूनी कॉपी करेगा तो सीधे उसे जेल होगी.

    2 लाख 70 हजार क्षमता वाली बीएसएफ पाकिस्तान के साथ साथ बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात है. सरहद के साथ-साथ बीएसएफ नक्सल विरोधी अभियान, उग्रवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी शामिल है.
     

  • जैसलमेर में पकड़ा गया संदिग्ध सरकारी कर्मचारी, विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान, पूछताछ जारी

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक संदिग्ध कर्मचारी पकड़ा गया है. बताया जाता है कि इस कर्मी ने विभाग को बिना जानकारी दिए पाकिस्तान की यात्रा की थी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसे हिरासत में लिया है. फिलहाल इस कर्मी से अलग-अलग एजेंसियां पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि पाकिस्तान से तनाव के बीच बीते कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग राज्यों से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कई लोग पकड़े गए है. हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ-साथ एक दर्जन लोगों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया था. अब जैसलमेर से एक संदिग्ध कर्मचारी के पकड़े जाने की बात सामने आई है. 

    विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान

    सूत्रों के अनुसार पकड़े गए शख्स की पहचान शकूर खान पुत्र दले खान के रूप में हुई है. शकूर खान मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव का रहने वाला है. बताया गया कि वह कुछ समय पहले बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान गया था. उसकी इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया. शकूर के सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना सूचना दिए विदेश यात्रा करने से कई सवाल उठ रहे हैं.  

    संयुक्त जांच कमेटी कर रही पूछताछ

    हिरासत में लिए गए शकूर खान से संयुक्त जांच कमेटी (JIC) गहन पूछताछ कर रही है. विभिन्न जांच एजेंसियां मिलकर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हैं. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.  

    सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

    उल्लेखनीय हो कि भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक होने के कारण जैसलमेर संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में शकूर खान की गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. इस कार्रवाई से साफ है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पूछताछ के नतीजे जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.
     

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!