जैसलमेर में पकड़ा गया संदिग्ध सरकारी कर्मचारी, विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान, पूछताछ जारी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक संदिग्ध कर्मचारी पकड़ा गया है. बताया जाता है कि इस कर्मी ने विभाग को बिना जानकारी दिए पाकिस्तान की यात्रा की थी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसे हिरासत में लिया है. फिलहाल इस कर्मी से अलग-अलग एजेंसियां पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि पाकिस्तान से तनाव के बीच बीते कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग राज्यों से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कई लोग पकड़े गए है. हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ-साथ एक दर्जन लोगों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया था. अब जैसलमेर से एक संदिग्ध कर्मचारी के पकड़े जाने की बात सामने आई है. 

विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान

सूत्रों के अनुसार पकड़े गए शख्स की पहचान शकूर खान पुत्र दले खान के रूप में हुई है. शकूर खान मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव का रहने वाला है. बताया गया कि वह कुछ समय पहले बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान गया था. उसकी इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया. शकूर के सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना सूचना दिए विदेश यात्रा करने से कई सवाल उठ रहे हैं.  

संयुक्त जांच कमेटी कर रही पूछताछ

हिरासत में लिए गए शकूर खान से संयुक्त जांच कमेटी (JIC) गहन पूछताछ कर रही है. विभिन्न जांच एजेंसियां मिलकर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हैं. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.  

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

उल्लेखनीय हो कि भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक होने के कारण जैसलमेर संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में शकूर खान की गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. इस कार्रवाई से साफ है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पूछताछ के नतीजे जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.
 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *