‘वह एमएस की तरह लगते हैं…’ स्टीव वॉ ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का दूसरा ‘धोनी’

Steve Waugh on Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान स्टीव वॉ ने शुभमन गिल की तारीफ की है और माना है कि उनका टेस्ट कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पूरा भरोसा है कि गिल भारत के लिए एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. ANI के साथ बात करते हुए स्टीव वॉ ने गिल की तुलनी धोनी से की और कहा कि, “गिल में भी धोनी की झलत है. गिल शांत हैं और कूल हैं. जो क्षमता धोनी में थी वह बात मुझे गिल में नजर आती है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ” भारतीय कप्तानी सक्षम हाथों में हैं.  शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं, खासकर दबाव में वह स्पष्ट रूप से सोचते हैं और उनके साथी उनका बहुत सम्मान करते हैं.”

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रहे वॉ ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, “वह एक बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन उन्हें भूमिका के लिए पूरी तरह से अनुकूल होने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है.  यह एक बड़ी जिम्मेदारी है ..1.4 से 1.5 बिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करना बहुत अधिक दबाव के साथ आता है, और वह अभी युवा है  जिससे उसके पास कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.”

Latest and Breaking News on NDTV

वॉ ने गिल को लेकर आगे कहा कि, “एमएस धोनी का व्यवहार भी ऐसा ही रहा है, इसलिए गिल टीम के लिए अच्छे रहेंगे, लेकिन उन्हें अपनी भूमिका को अच्छे से निभाना होगा.   भारतीय कप्तान होने के नाते उन पर काफी दबाव होता है, और वह काफी युवा हैं, इसलिए मैं चाहूंगा कि लोग उसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं करें, लोग उसे थोड़ा सा छोड़ दें.”

गिल इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भारत की अगुआई करने के लिए तैयार हैं, गिल ने अबतक 32 टेस्ट मैचों के साथ अपने टेस्ट करियर में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं.  गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स (जीटी) की कप्तानी कर रहे हैं. 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *